TRAI: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक अहम फैसला लिया है टेलीकॉम सेक्टर में। आनेवाले समय में ऐसे नियम कानून हो जाएंगे की आपकों कोई भी अंजान व्यक्ति कॉल करता है तो आप जान सकते हैं कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम।
Image source-google आप कहेंगे कि ये तो बहुत पहले से ट्रूकॉलर ऐप के ज़रिए पता चल ही जा रहा है। तो आपके जानकार के लिए बता दें कि Truecaller पर जो नाम आपको बताया जाता है ये नाम होते हैं वो कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा सेव नाम होता है। यानी ये ट्रस्टेड नहीं है। और अगर सामने वाला Truecaller पर है ही नहीं तो आपको उनका वो नाम दिखाया जाता है जो अन्य लोग उस नम्बर को सेव करके रखते हैं। ट्रूकॉलर एक थर्ड पार्टी सेवा है तोये बिल्कुल भी ट्रस्टेड नहीं है। Image source-google
पर ट्राई का कहना है कि जो KYC के वक्त नाम और आईडी प्रूफ दिया जा रहा है वही नाम आपको किसी अंजान व्यक्ति के कॉल करने पर दिखाया जाएगा।
ऐसा कुछ दिनों बाद ट्राई इण्डिया में शुरू करने जा रहा है। ऐसा होने के बाद जो भी कोई आपको कॉल करेगा उसका असली नाम आप जाम पाएंगे। Image source-google
इंडियन Truecaller के फायदे:
इससे आपको कई सारे फायदे होगें कैसे की जो भी स्पैम कॉल आते हैं उससे बचेंगे।
जो भी स्कैम करने वाले लोग कॉल करते हैं यानी जो फर्जी कॉल कर बैंक फ्रॉड या ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं उससे बचेंगे। Image source-google
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।